Google Maps में शामिल होगा टेक्स्ट मैसेजिंग फीचर, जानें खासियत

  • Google Maps में शामिल होगा टेक्स्ट मैसेजिंग फीचर, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Friday, November 16, 2018-10:00 AM

गैजेट डेस्क- टैक जायंट गूगल अपनी मैप्स एप में टेक्स्ट मैसेजिंग फीचर एड करने जा रही है। इस फीचर की मदद से आप अपने आसपास के बिजनेस से आसानी से कनेक्ट हो सकेंगे। यूजर्स अब Google Maps से चैटिंग चालू रख पाएंगे और यह ऑप्शन Android और iOS दोनों के लिए गूगल मैप्स के Side menu में मिलेगा। कंपनी के प्रॉडक्ट मैनेजर आदित्य तेंदुलकर ने एक ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'यह मैसेजिंग फीचर एडिशनल कंट्रीज वर्ल्डवाइड में पेश किया जाएगा, हालांकि, उन्होंने देशों का जिक्र नहीं किया है।' 

PunjabKesariअपने कस्टमर्स की तरफ से आने वाले मैसेज को स्वीकार करने के लिए Google Play या App Store से नए Google My Business App को इंस्टॉल कर सकते हैं। बता दें कि इस महीने Google Maps में होने वाला यह पहला बड़ा अपडेट होगा। इससे पहले Google ने यूजर्स को अपने मनचाहे कॉन्टैक्ट्स को अपनी ETA साझा करने के लिए फीचर पेश किया था।

PunjabKesariइसके अलावा कंपनी ने हाल ही में मैप्स एप में फॉलो बटन नाम के एक नए फीचर को शामिल किया है। इस नए फीचर से यूजर्स को अपनी फेवरेट जगह के साथ नई जगहों को खोजने में आसानी होगी।
 


Edited by:Jeevan

Latest News