आपकी फैमिली के लोगों की आवाज़ अब पहचानेगा गूगल असिस्टेंट, आ गया नया फीचर

  • आपकी फैमिली के लोगों की आवाज़ अब पहचानेगा गूगल असिस्टेंट, आ गया नया फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, June 14, 2020-4:23 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपने गूगल असिस्टेंट को और बेहतर बनाते हुए इसमें Voice Match (वॉइस मैच) फीचर जोड़ दिया है। इसके जरिए गूगल असिस्टेंट अब आपके परिवार के लोगों की आवाज पहचानेगा और यह भी बताएगा कि कौन बात कर रहा है। इस फीचर को गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करने वाली सभी डिवाइसिस पर उपलब्ध किया जाएगा, जिनमें स्मार्ट स्पीकर या स्मार्ट डिस्प्ले आदि भी शामिल हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी खास है जिनकी डिवाइसिस का इस्तेमाल घर और ऑफिस में अन्य लोग भी करते हैं।  

किस तरह काम करता है यह फीचर

गूगल का कहना है कि आपको पहले गूगल असिस्टेंट को अपनी आवाज की पहचान करवानी होगी। इसके बाद घर के हर सदस्य को पर्सनलाइज्ड रिजल्ट जैसे- कैलेंडर रिमाइंडर, ऑफिस के रास्ता का ट्रैफिक आदि मिल सकेंगे। आपको बता दें कि गूगल के Voice Match फीचर के जरिए ज्यादा से ज्यादा 6 लोगों की आवाज को लिंक किया जा सकता है। इससे आपके पूरी परिवार को उसके नाम से ही रिजल्ट मिल सकेंगे।

 


Edited by:Hitesh

Latest News