जियो फाइबर यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब एक साल तक फ्री में मिलेगी यह सुविधा

  • जियो फाइबर यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब एक साल तक फ्री में मिलेगी यह सुविधा
You Are HereGadgets
Monday, June 15, 2020-9:38 AM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर के यूजर्स के लिए एक साल की ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में देने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि ऐमजॉन प्राइम की एनुअल सब्सक्रिप्शन फीस 999 रुपये है, लेकिन जियो फाइबर के Gold या इससे ऊपर के ब्रॉडबैंड प्लान्स वाले यूजर्स को यह बेनिफिट फ्री में कंपनी देगी।

PunjabKesari

मौजूदा जियो फाइबर सब्सक्राइबर्स अपनी ऐनुअल ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन मौजूदा ऐमजॉन अकाउंट पर लॉग-इन करके या फिर नया अकाउंट क्रिएट करके ऐक्टिवेट कर सकते हैं। वहीं इसे MyJio एप्प या फिर Jio.com के जरिए भी एक्टिवेट किया जा सकता है।

सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा यह फायदा

इस ऑफर का फायदा जियो फाइबर सिल्वर और जियो फाइबर ब्रॉन्ज प्लान्स के सब्सक्राइबर्स को नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि जियो फाइबर गोल्ड प्लान की कीमत 1,299 रुपये प्रतिमाह है और अभी इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने के लिए 1,250 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिल रहा है।


Edited by:Hitesh

Latest News