Google Phone एप में शामिल हुअा यह खास फीचर

  • Google Phone एप में शामिल हुअा यह खास फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, November 18, 2018-10:07 AM

गैजेट डेस्क- टैक जायंट गूगल ने अपने फोन एप (Phone) में डार्क मोड फीचर को शामिल किया है। गूगल के मुताबिक, डार्क मोड फोन की बैटरी लाइफ बचाता है और इसकी वजह से बैटरी लंबे समय तक चलती है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने गूगल न्यूज, गूगल कॉन्टैक्ट्स और गूगल मैप्स जैसी कई एप्स में इस फीचर को शामिल किया है।

PunjabKesari
एेसे करें इस्तेमाल 

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एप की Settings में जाएं और फिर Display पर जाएं। अब डार्क थीम ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फोन का बैकग्राउंड ब्लैक हो जाएगा, जबकि फोन पर दिख रहा टेक्स्ट वाइट ही रहेगा। 

PunjabKesariगूगल पिक्सल फोन यूजर्स

अगर आप गूगल के पिक्सल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो डार्क थीम को उसकी सिस्टम सेटिंग्स में इनेबल (सेट) करें। जब एक बार अपडेट खत्म हो जाएगी तो फिर गूगल फोन खुद-ब-खुद डार्क मोड थीम के साथ अपडेट हो जाएगा।
 


Edited by:Jeevan

Latest News