वायरलैस चार्जिंग की सपोर्ट के साथ Google ने लॉन्च किए Pixel 5 और Pixel 4a 5G स्मार्टफोन्स

  • वायरलैस चार्जिंग की सपोर्ट के साथ Google ने लॉन्च किए Pixel 5 और Pixel 4a 5G स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Thursday, October 1, 2020-10:52 AM

गैजेट डैस्क: Google ने अपने Pixel 5 स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट तकनीक और वायरलैस चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया गया है। खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन भी दी गई है, लेकिन इसमें इस बार 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिला है।

Google Pixel 5, Pixel 4a 5G की कीमत

गूगल पिक्सल 5 की शुरुआती कीमत $699 यानी करीब 51,400 रुपये है, जबकि गूगल पिक्सल 4a 5G की शुरुआती कीमत $499 यानी करीब 37,000 रुपये रखी गई है। इन दोनों फोन्स के 5जी वेरियंट की बिक्री ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जापान, ताईवान, ब्रिटेन और अमेरिका में ही होगी। यानी Google Pixel 5 और Pixel 4a 5G को कंपनी भारत में नहीं लाएगी।

PunjabKesari

Google Pixel 5 की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6 इंच की OLED (एज टू एज)

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 765G

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

ड्यूल रियर कैमरा सैटअप

12.2MP (प्राइमरी लेंस) + 16MP (वाइड एंगल लेंस)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

4080mAh (18 वॉट की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

Google Pixel 4a 5G की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.2 इंच की OLED

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 765G

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

ड्यूल रियर कैमरा सैटअप

12.2MP (प्राइमरी लेंस) + 16MP (वाइड एंगल लेंस)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

3885mAh (18 वॉट की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News