लांच से पहले ही Google Pixelbook के स्पेसिफिकेशन हुए लीक

  • लांच से पहले ही Google Pixelbook के स्पेसिफिकेशन हुए लीक
You Are HereGadgets
Wednesday, October 4, 2017-12:32 PM

जालंधरः तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल आज अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में  एक इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में गूगल द्वारा Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन्स को लांच किया जाना है। कंपनी फोन को साथ Google Home Mini और Pixelbook laptop/tablet हाईब्रिड को पेश कर सकती है।वहीं, लांच से कुछ घंटे पहले ही अब Pixelbook की स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।

 

जानकारी के अनुसार Pixelbook इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही तीनों मॉडल्स i5 चिपसेट के साथ काम करेंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 12.3-इंच डिसप्ले हो सकता है। इससे पहले की क्रोमबुक Pixels में डिसप्ले का रेजोल्यूशन (2560 x 1700)3:2 एस्पेक्ट रेशियो के साथ था।  

 

कीमत की बात करें तो Pixelbook 128GB मॉडल को 1,199 डॉलर (लगभग 78,385 रुपए) में और 512GB को 1,749 डॉलर (लगभग 11,4305 रुपए) में पेश किया जा सकता है। गूगल इसके साथ ही Pixelbook Pen को 99 डॉलर (लगभग 6,470 रुपए) में पेश करेगी जो कि सैमसंग Chromebook Plus और Pro की तरह काम करेगा। 


Latest News