गूगल ने दिया चीनी कंपनी वनप्लस को झटका, हैरान कर देगी वजह

  • गूगल ने दिया चीनी कंपनी वनप्लस को झटका, हैरान कर देगी वजह
You Are HereGadgets
Wednesday, June 10, 2020-5:08 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने स्मार्टफोन बिक्री के मामले में चाइनीज़ कंपनी वनप्लस को पीछे छोड़ दिया है। मार्केट रिसर्च कंपनी IDC के आंकड़ों की मानें तो साल 2019 में गूगल ने स्मार्टफोन बिक्री के मामले में 72 लाख पिक्सल फोन्स बेच कर अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी वनप्लस को पछाड़ दिया है। हालांकि फिर भी कंपनी स्मार्टफोन बिक्री की लिस्ट में टॉप-10 में नहीं पहुंच पाई है।

गूगल के इस फोन को किया कया काफी पसंद

IDC के मुताबिक पिक्सल फोन की बिक्री में पिछले साल 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। गूगल पिक्सल फोन्स को सबसे ज्यादा यूएसए, वेस्टर्न यूरोप और जापान में खरीदा गया है। इसके अलावा अगर बात करें पिक्सल 3a की, तो इस 399 डॉलर कीमत वाले फोन को काफी प्रशंसा मिली है।

गूगल ने ऐसे लुभाए ग्राहक

अमेरिका में ग्राहकों को मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदना काफी पसंद होता है ऐसे में Pixel 3a को 399 डॉलर में लॉन्च करना कंपनी के लिए बिलकुल सही निर्णय रहा है। गूगल ने अपने फ्लैगशिप फोन वाले फीचर लगभग आधे दाम पर दिए, जिस कारण लोगों ने इसे खरीदना काफी पसंद किया।


Edited by:Hitesh

Latest News