Google Pixel Slate में हो सकते हैं दो ऑपरेटिंग सिस्टम: रिपोर्ट

  • Google Pixel Slate में हो सकते हैं दो ऑपरेटिंग सिस्टम: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Tuesday, October 2, 2018-10:25 AM

गैजेट डेस्क- टैक जायंट गूगल के टैबलेट 'पिक्सल स्लेट' को लेकर एक नई जानकारी सामने अाई है। बताया जा रहा है कि पिक्सल स्लेट ड्यूल-बूटिंग विंडोज 10 को सपोर्ट करेगा, जिससे एक ही डिवाइस पर दो ऑपरेटिंग सिस्टम चलाया जा सकेगा। गूगल का 'अल्टओएस' जोकि 'प्रोजेक्ट कैम्पफायर' के नाम से भी जाना जाता है, वह इस परियोजना का आंतरिक नाम हो सकता है, जिसे क्रोम ओएस पर ड्यूल-बूट एनवायरनमेंट को बनाने के लिए शुरू किया गया है। 

PunjabKesariक्रोम ओएस

बताया जा रहा है कि क्रोम ओएस एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे गूगल ने डिजाइन किया है, जोकि 'लिनक्स' केर्नल पर आधारित है और वेब एप्लिकेशन के प्राथमिक सपोर्ट के लिए गूगल क्रोम वेब ब्राउसर को प्रमुख यूजर इंटरफेस के रूप में प्रयोग करता है। 

PunjabKesariमाइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10

इसके अलावा बताया जा रहा है कि कंपनी ने 'पिक्सलबुक' को विंडोज 10 सर्टिफाइड होने दे रही है, इसका मतलब यह है कि गूगल पिक्सलबुक पर जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 रन करेगा।'

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News