गूगल ने बनाई वर्ष 2021 तक दिल्ली में क्लाउड नेटवर्क सुविधा बनाने की योजना

  • गूगल ने बनाई वर्ष 2021 तक दिल्ली में क्लाउड नेटवर्क सुविधा बनाने की योजना
You Are HereGadgets
Thursday, March 5, 2020-4:34 PM

बेंगलुरू: सर्च इंजन कंपनी गूगल ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह 2021 तक दिल्ली में अपनी एक क्लाउड नेटवर्क सुविधा विकसित करेगी। यह कंपनी की देश में दूसरी क्लाउड नेटवर्क सुविधा होगी। गूगल ने इसी तरह का पहला नेटवर्क मुंबई में वर्ष 2017 में शुरू किया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस क्लाउड नेटवर्क सुविधा के बनने से एशिया प्रशांत क्षेत्र में उसकी मौजूदा आठ नेटवर्क सुविधाओं का विस्तार होगा।

  • अभी कंपनी की दुनिया भर में 22 क्लाउड नेटवर्क सुविधाएं हैं। कंपनी अपनी क्लाउड नेटवर्क सुविधा के जरिए मीडिया और एंटरटेनमेंट, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग जैसी इंडस्ट्रीज़ को गूगल क्लाउड मंच की सेवाएं प्रदान करती है।

Edited by:Hitesh

Latest News