Google Play Movies को मिली 4K HDR स्ट्रीमिंग सपोर्ट

  • Google Play Movies को मिली 4K HDR स्ट्रीमिंग सपोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, July 14, 2017-5:33 PM

जालंधर- आखिरकार Google Play Movies को इस सप्ताह 4K HDR स्ट्रीमिंग सपोर्ट मिल ही गया है। हालांकि अभी यह फीचर महज क्रोमकास्ट अल्ट्रा स्ट्रीमिंग डोंगल को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। दोनों अमेज़न और नेटफ्लिक्स 2015 से ही इस फीचर को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा दोनों में ही आपको मोबाइल पर HDR स्ट्रीमिंग सपोर्ट मिल रहा है। 

g

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक HDR सपोर्ट करने वाला TV और एक क्रोमकास्ट डोंगल होना जरुरी है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि HDR SD और HD विडियो में इनेबल नहीं है। आपको ये भी बता दें कि गूगल ने कहा है कि HDR विडियो में यूजर्स को रिच कलर और हाई कंट्रास्ट देखने को मिलने वाला है। कुछ टीवी में यूजर्स को यह नोटिफिकेशन भी आएगा कि HDR अब शुरू हो गया है।

गूगल 4K UHD विडियो को स्ट्रीम करने के लिए 15Mbps की डाउनलोड स्पीड भी दे रहा है, और अभी के लिए महज US और कनाडा के यूजर्स ही इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं कंपनी ने अभी इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है कि इस सेवा को अन्य देशों में कब तक लाया जाएगा।


Latest News