वनप्लस और नोकिया के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा शानदार ऑफर

  • वनप्लस और नोकिया के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा शानदार ऑफर
You Are HereGadgets
Friday, July 14, 2017-5:40 PM

जालंधर - अाजकल ई-कॉमर्स कंपनियों समेत स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हैंडसेट्स पर कई शानदार ऑफर दे रही हैं। नोकिया और वनप्लस कंपनी भी अपने स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर कर रही हैं। इस पोस्ट में हम आपको दो ऐसे ही फोन्स के बारे में बताएंगे जिनपर कई आकर्षक आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। जहां नोकिया 3 पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर उपलब्ध है। वहीं, वनप्लस 5 15,000 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है।

Nokia 3:

नोकिया के इस फोन में  5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। इसके लिए एचएमडी ग्लोबल ने होम क्रेडिट से डील की है। इसके तहत यूजर्स को 6 या 7 महीने की ईएमआई देनी होंगी। इसकी कीमत 9,499 रुपए है। इसे मैट ब्लैक, सिल्वर व्हाइट, टैम्पर्ड ब्लू और कॉपर व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Oneplus 5:

फोन में एमोलेड ग्लास से लैस 5.5 इंच की डिस्प्ले है। वनप्लस 5 फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन में 2.45 गीगाहर्ट्ज कैपेसिटी वाला स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है।
अमेजन इंडिया इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इस फोन की कीमत 32,999 रुपए है। ऑफर के बाद इस फोन को 17,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर यूजर्स इसे बिना एक्सचेंज ऑफर के लेते हैं तो उन्हें फोन के साथ वनप्लस प्रोटेक्ट का डैमेज प्रोटेक्शन प्लान मिलेगा जिसकी कीमत 2,099 रुपए है। वहीं, 1 वनप्लस सिक्योर की 1 साल की एक्सटेंडेड वारंट भी दी जाएगी जिसकी कीमत 1699 रुपए है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी की सुविधा दी गई है।


Latest News