सुरक्षा कारणों के चलते जल्द बंद होगा Google Plus

  • सुरक्षा कारणों के चलते जल्द बंद होगा Google Plus
You Are HereGadgets
Tuesday, December 11, 2018-10:00 AM

गैजेट डेस्कः 52.5 मिलियन यूजर्स के अकाउंट्स में दूसरी बार बग मिलने के बाद गूगल ने गूगल प्लस साइट को बंद करने का निर्णय लिया है। गूगल ने पहले इस साइट को अगस्त 2019 में बंद करने का फैसला लिया था। लेकिन दूसरी बार बग मिलने के बाद गूगल ने इसे 4 महीने पहले (अप्रैल 2019) में बंद करने का निर्णय किया है।

PunjabKesari

सोमवार को गूगल प्लस ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि G प्लस में दूसरी बार बग मिलने से 52.5 लाख मिलियन यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। गूगल ने बताया कि इसको निजी तौर पर इस्तेमाल नहीं किया गया हो। लेकिन इस डेटा में यूजर्स का नाम, ईमेल पता, बिजनेस, और उम्र जैसी कई अहम जानकारियां शामिल हैं।

PunjabKesari
इससे पहले गूगल को अक्टूबर में गूगल प्लस एप में बग मिलने की खबर मिली थी, जिसके चलते गूगल प्लस के 5 लाख यूजर्स के का डेटा लीक हुआ था। इस खुलासे के बाद गूगल की स्वामित्व कंपनी अल्फाबेट का शेयर 1 फीसदी तक गिरा था। वहीं गूगल ने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि किसी भी यूजर के डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
PunjabKesari


Edited by:Yaspal

Latest News