Meta को टक्कर देने गूगल के नए AI ग्लासेस

  • Meta को टक्कर देने गूगल के नए AI ग्लासेस
You Are HereGadgets
Thursday, December 11, 2025-2:36 PM

गैजेट डेस्क:  टेक दिग्गज गूगल ने ऐलान किया है कि वह अगले साल दो नए एआई-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च करेगी। कंपनी का लक्ष्य तेजी से बढ़ते एआई वीयरेबल मार्केट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराना है, जहां फिलहाल Meta के Ray-Ban Meta Glasses की पकड़ सबसे अधिक है। Google ने बताया कि वह इन ग्लासेस को सैमसंग, Gentle Monster और Warby Parker के साथ मिलकर विकसित कर रही है। कंपनी का कहना है कि कंज्यूमर वीयरेबल स्पेस में यह उसके लिए बड़ा कदम होगा।

दो अलग मॉडल – एक ऑडियो सपोर्ट, दूसरा इन-लेंस डिस्प्ले के साथ

गूगल अगले साल दो स्मार्ट ग्लासेस पेश करेगी। पहला मॉडल केवल ऑडियो सपोर्ट पर आधारित होगा। यह यूजर्स को हैंड्स-फ्री Gemini AI असिस्टेंट प्रयोग करने की सुविधा देगा। दूसरा मॉडल ज्यादा एडवांस्ड होगा और इसमें इन-लेंस डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले नेविगेशन, लाइव ट्रांसलेशन और कॉन्टेक्सचुअल जानकारी सीधे लेंस पर दिखाने में सक्षम होगा। दोनों ग्लासेस गूगल के नए Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे, जिसे मिक्स्ड रिएलिटी डिवाइसेज़ और हेडसेट्स के लिए डिजाइन किया गया है।

पहले भी असफल रहा है Google Glass, अब AI से मिल सकती है नई शुरुआत

गूगल ने इससे पहले भी स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च करने की कोशिश की थी, लेकिन Google Glass कमर्शियल रूप से सफल नहीं हो पाया। कंपनी के सह-संस्थापक Sergey Brin ने बताया कि उस समय तकनीक पूरी तरह तैयार नहीं थी और सप्लाई चेन की दिक्कतों के कारण प्रोडक्ट महंगा था। अब गूगल को उम्मीद है कि एआई और नई हार्डवेयर पार्टनरशिप इस बार उसके प्रोडक्ट्स को सफलता दिला सकती हैं।

AI Wearable मार्केट में मुकाबला तेज

पिछले कुछ समय में AI वीयरेबल्स का बाजार तेजी से बढ़ा है। Meta फिलहाल इस सेगमेंट में सबसे आगे है, जबकि Snap और Alibaba भी अपने स्मार्ट ग्लासेस लाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में गूगल का यह कदम आने वाले समय में वीयरेबल टेक्नोलॉजी की रेस को और तेज कर सकता है।


Edited by:Rahul Singh

Latest News