Google का नया इमरजेंसी वीडियो अपडेट

  • Google का नया इमरजेंसी वीडियो अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, December 11, 2025-3:34 PM

गैजेट डेस्क : Google ने Android यूज़र्स के लिए एक नया हेल्पफुल फीचर Emergency Live Video की घोषणा की है। यह फीचर इमरजेंसी की स्थिति में यूज़र्स को रियल-टाइम वीडियो शेयरिंग की सुविधा देगा, जिससे मदद पहुंचाना और स्थिति का आकलन करना आसान हो जाएगा।इससे पहले अधिकांश स्मार्टफोन में केवल इमरजेंसी कॉल और मैसेजिंग की सुविधा थी, लेकिन अब यूज़र्स लाइव वीडियो के जरिए मदद भी बुला पाएंगे। यह फीचर Google की Emergency Location Service (ELS) पर आधारित है, जो इमरजेंसी की स्थिति में सटीक लोकेशन और अतिरिक्त जानकारी प्रदान करता है।

कैसे काम करता है Emergency Live Video

Google के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जब कोई इमरजेंसी कॉल या टेक्स्ट करता है, तो डिस्पैचर (इमरजेंसी रिस्पॉन्डर) यूज़र के फोन पर लाइव वीडियो शेयर करने का रिक्वेस्ट भेज सकता है।
यूज़र सिर्फ एक टैप से अपने कैमरे से सुरक्षित रूप से स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं।

इस रियल-टाइम व्यू की मदद से रेस्पॉन्डर:

  • स्थिति का तुरंत आकलन कर पाएंगे
  • तुरंत सही मदद भेज पाएंगे
  • जरूरत पड़ने पर CPR जैसे जीवनरक्षक कदम उठा सकते हैं
  • कंपनी का दावा है कि वीडियो एनक्रिप्टेड है और यूज़र हमेशा तय कर सकते हैं कि वीडियो शेयर किया जाए या नहीं। वे किसी भी समय तुरंत वीडियो शेयरिंग बंद कर सकते हैं।
  • कौन से डिवाइस सपोर्ट करेंगे
  • यह फीचर अमेरिका, जर्मनी और मैक्सिको के कुछ क्षेत्रों में रोल आउट हो रहा है।
  • Android 8+ और Google Play Services वाले सभी डिवाइस इस फीचर को सपोर्ट करेंगे।
  • आने वाले समय में इसे भारत और अन्य देशों में भी रोल आउट किया जा सकता है।

कैसे इस्तेमाल करें Emergency Live Video

  • किसी सेटअप की जरूरत नहीं है; फीचर बिलकुल सिंपल और सुरक्षित है।
  • इमरजेंसी कॉल या टेक्स्ट के दौरान, यदि रिस्पॉन्डर को लाइव सीन देखने की आवश्यकता हो और यह सुरक्षित हो, तो वे रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
  • यूज़र को स्क्रीन पर एक प्रॉम्प्ट दिखाई देगा, जिस पर टैप करके कैमरा लाइव वीडियो सुरक्षित रूप से शेयर किया जा सकता है।

Edited by:Rahul Singh

Latest News