Google सर्च को और आसान बनाएगा ये नया फीचर

  • Google सर्च को और आसान बनाएगा ये नया फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, November 27, 2018-12:51 PM

गैजेट डेस्क- टैक जायंट गूगल ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस नए फीचर की मदद से गूगल सर्च में आपके सीधे सवालों का जवाब एक ही लाइन में मिल जाएगा यानी अगर आपने ब्राउजर में कोई भी सवाव पूछा तो उसका एक ही जवाब होगा। वहीं इससे पहले हम कई बार जो चीज सर्च करना चाहते हैं उसका करेक्ट जवाब हमें नहीं मिल पाता है। बताया जा रहा है कि इस नए फीचर को मोबाइल वेब, एंड्रॉयड और iOS के लिए जारी किया जाएगा। 

PunjabKesari
कंपनी का बयान

गूगल ने कहा कि, ' वो कैलकुलेशन, यूनिट कन्वर्सेशन और लोकल टाइम को सिंगल सर्च रिजल्ट के रुप में दिखाएगा।' इससे पहले अगर हम गूगल से कुछ भी पूछते थे तो उससे रिलेटेड हमारे सामने कई लिंक्स दिखाई देते थे।

PunjabKesariअापको बता दें कि गूगल ने इस टेस्टिंग फीचर को मार्च के महीने में बंद कर दिया था और अब कंपनी इस फीचर को डायरेक्ट जवाब के रुप में लेकर आ रही है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि सर्च के दौरान यूजर्स को कोई विज्ञापन न देखने को मिले।


Edited by:Jeevan

Latest News