Google की पैरेंट कंपनी Alphabet को मिला यूएस जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा नोटिस

  • Google की पैरेंट कंपनी Alphabet को मिला यूएस जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा नोटिस
You Are HereGadgets
Sunday, September 8, 2019-4:16 PM


गैजेट डेस्क : टेक दिग्गज कंपनी गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet ने शुक्रवार को कहा कि उसे 30 अगस्त को अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट से एक सिविल जाँच    मांग का नोटिस मिला था जिसमें अमेरिका और अन्य देशो में इससे पूर्व हुई एंटीट्रस्ट जांच से संबंधित जानकारी और दस्तावेज मांगे गए थे।

अल्फाबेट ने एक बयान ज़ारी कर कहा -"हम भविष्य में अमेरिका के अटॉर्नी जनरल से इसी तरह की इन्वेस्टिगेटिव नोटिस को प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं," कंपनी ने कहा कि वह डीओजे, जाँच एजेंसीज और अमेरिकी राज्य नियामकों के अलावा दुनिया भर के अन्य नियामकों के साथ सहयोग करना जारी रखेगी।


Edited by:Harsh Pandey

Latest News