गूगल सर्च में हुआ बड़ा बदलाव, अब पहले से भी जल्दी मिलेंगे रिजल्ट

  • गूगल सर्च में हुआ बड़ा बदलाव, अब पहले से भी जल्दी मिलेंगे रिजल्ट
You Are HereGadgets
Monday, October 28, 2019-10:33 AM

गैजेट डैस्क: गूगल सर्च को बेहतर बनाने के लिए कम्पनी ने अपनी सर्च ऐल्गोरिदम में बड़े बदलाव कर दिया है। गूगल ने न्यूरल नेटवर्किंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर गूगल सर्च को और भी सटीक बना दिया है। नई तकनीक को सबसे पहले अमरीका में शुरू किया गया है और अन्य देशों में इसे कुछ देर बाद रोलआउट किया जाएगा।

इस नई तकनीक का हुआ था पिछले साल खुलासा

सर्च करने के इस नए तरीके का गूगल द्वारा पिछले साल खुलासा किया गया था। गूगल का यह नया तरीका Bidirectional Encoder Representations from Transformers (BERT) तकनीक पर काम करता है जोकि मौजूदा तकनीक से काफी बेहतर है। 

पहले से बेहतर समझने की काबिलियत

गूगल के वाइस प्रेजिडेंट पांडू नायक ने अपने बयान में जानकारी देते हुए बताया है कि गूगल सर्च में BERT मॉडल्स को अप्लाई करने से पहले के मुकाबले अब हम काफी बेहतर तरीके से यूजर्स को जरूरी जानकारी दे पाएंगे। 

  • आपको बता दें कि गूगल पर रोजाना अरबों सर्च क्वेरी आती हैं। इनमें से 15 प्रतिशत प्रश्न ऐसे होते हैं जो गूगल सर्च में पहली बार पूछे जाते हैं। BERT मॉडल किसी भी सवाल के मतलब को अच्छे से समझता है और उससे जुड़े ही रिजल्ट दिखाता है। 
     

Edited by:Hitesh

Latest News