सभी लोगों के लिए Google ने शुरु की मशीन लर्निंग एजुकेशन

  • सभी लोगों के लिए Google ने शुरु की मशीन लर्निंग एजुकेशन
You Are HereGadgets
Monday, March 5, 2018-8:53 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने एआई तकनीक लोगो को समझने के लिए “Learn with Google AI” नई वेबसाइट शुरू की है। गूगल ने इसके लिए मशीन लर्निंग क्रैश कोर्स (एमएलसीसी) शुरू किया है। इस कोर्स को विशेषज्ञों ने तैयार किया है। टेक इंडस्ट्री में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) आजकल ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है। गूगल का मकसद है कि ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में सभी लोगों के पास जानकारी हो।

 

“Learn with Google AI” ऑनलाइन कोर्स की सुविधा भी मुहैया कराता है। इसे आप गूगल के एमएल एक्सपर्ट के फीचर वीडियो और Visual  के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 15 घंटे की है। इस कोर्स में गूगल के रिसर्चर लेक्चर देंगे।

 

वहीं गूगल के एक अधिकारी ने कहा, 'एआई तकनीक का विकास मानव के विभिन्न दृष्टिकोणों और जरूरतों की विविधता को दर्शाता है। गूगल एआई सभी को मुफ्त में शिक्षा दे रहा है। यह कोर्स सभी के लिए है। जो लोग मशीन लर्निंग के बारे में जानना चाहते हैं, वे सीख सकते हैं।'


Latest News