गूगल 1.3 लाख भारतीय छात्रों को देगा फ्री ट्रेनिंग, आप भी कर सकते हैं ज्वाइन

  • गूगल 1.3 लाख भारतीय छात्रों को देगा फ्री ट्रेनिंग, आप भी कर सकते हैं ज्वाइन
You Are HereGadgets
Friday, November 24, 2017-11:12 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने प्लूरलसाइट और उडासिटी के साथ साझेदारी कर भारत में स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। कंपनी ने इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत भारत में 130 हजार डेवेलपर और छात्रों को स्किल ट्रेनिंग देने का टार्गेट रखा है। बता दें कि गूगल ने इनमें से 100 हजार स्कॉलरशिप प्लूरलसाइट टेक्नॉलॉजी लर्निंग कर्रिकुलम पर स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है, जबकि 30 हजार स्कॉलरशिप उडासिटी पर दिया जाएगा। 

 

वहीं, इन ऑनलाइन कोर्स को कोई भी ज्वाइन कर सकता है और इसे ज्वाइन करने के लिए आपको पैसे नहीं देने होते हैं। बती दें कि कोर्स में मोबाइल और वेब डेवेलपमेंट, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी और क्लाउड प्लेटफॉर्म शामिल हैं। 

 

उडासिटी के कंट्री हेड ने कहा है कि इन कोर्स के लिए सभी लोग योग्य हैं, लेकिन उन्हें प्रोग्रामिंग की बेसिक समझ होनी चाहि। चूंकि ट्रेनिंग कोर्स में कई जटिल सबजेक्ट भी हैं, इसलिए बेसिक समझ जरूरी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि ये कोर्स ऑनलाइन हैं और इंटरनेट के जरिए इसके लिए खुद को रजिस्टर करा सकते हैं। वेबसाइट पर आपको कोर्स प्रोग्राम चुनने का ऑप्शन मिलेगा और यहां से आप मनचाहा कोर्स चुन सकते हैं। पढ़ाई पूरी होने पर आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा और इस आधार पर आप कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

 

उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए जरूरी नहीं की आपका बैकग्राउंड साइंस का ही हो, क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम से आने वाले भी टेक्नोलॉजी फर्म में काम कर रहे हैं। ये सभी कोर्स गूगल सर्टिफाइड हैं और गूगल के पैटर्न पर हैं। अलग अलग कोर्स की फीस अलग है, लेकिन शुरुआती कुछ महीने आपको फ्री में पढ़ाया जाएगा। अगर कोर्स में दिक्कत आ रही है तो इसके लिए सपोर्ट भी मिलेगा।


Latest News