Thursday, April 23, 2020-2:04 PM
गैजेट डैस्क: गूगल अब तक कोरोना फाइटर्स को धन्यवाद देने के लिए डूडल बनाती आई है, लेकिन अब गूगल ने आम जनता के लिए डूडल बना कर उन्हें घर में ही रहने की अपील की है। गूगल ने कहा है कि इस समय घर में रहना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाना बहुत जरूरी है। गूगल द्वारा बनाए गए इस नए डूडल पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको वायरस से जुड़े हाथ धोने के टिप्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को यहां कोरोना वायरस के आंकड़े, कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइन और कोरोना वायरस से संबंधित ताजा अपडेट भी मिलती रहेंगी।
गूगल ने अपने इस नए डूडल को एनिमेशन का रूप दिया है जिसमें G शब्द किताब पढ़ रहा है, O शब्द गाना गा रहा है और दूसरा O गिटार बजा रहा है। वहीं G शब्द फोन पर व्यस्त है, L घर में वर्कआउट कर रहा है और E फोन पर बात कर रहा है। गूगल ने अपने इस नए डूडल से लोगों को संकेत दिया है कि घर पर रह कर ही कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
Edited by:Hitesh