एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुई ग्रुप वीडियो चैट एप्प Bonfire

  • एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुई ग्रुप वीडियो चैट एप्प Bonfire
You Are HereGadgets
Friday, November 3, 2017-5:11 PM

जालंधर- दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल साइट फेसबुक ने अपने एंड्राइड यूजर्स के लिए Bonfire वीडियो चैट एप्प को उपलब्ध करावा दिया है। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है हांलाकि अभी ये केवल चयनित रीजन में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस एप्प को सभी एंड्राइड यूजर्स के लिए भी रोलअाउट किया जाएगा।


Bonfire एप्प की खासियत 

Bonfire एक ग्रुप वीडियो चैट एप्प है, जिसकी मदद से आप अपने खास दोस्तों के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप्प को इस्तेमाल करते हुए आपको स्नैपचैट जैसे फिल्टर्स भी मिलेंगे। Bonfire एप्प भी कंपनी के Instagram, Facebook और Messenger जैसे एप्स के साथ एकीकृत है।


आठ दोस्तों के साथ चैट

नई Bonfire एप्प की मदद से यूजर्स एक साथ आठ दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं। वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस नई एप्प के माध्यम से खासकर युवा यूजर्स को अपनी और अाक्रषित करना चाहती है।
 


Latest News