YouTube पर हैकर्स का हमला, डिलीट हुआ सबसे लोकप्रिय सॉन्ग

  • YouTube पर हैकर्स का हमला, डिलीट हुआ सबसे लोकप्रिय सॉन्ग
You Are HereGadgets
Tuesday, April 10, 2018-6:46 PM

जालंधर- वीडियो अपलोडिग साइट यूट्यूब से संबंधित एक नई जानकारी सामने अाई है जिसमें बताया जा रहा है कि YouTube हैकर्स का शिकार हो गया है और यूट्यूब से कई हाई प्रोफाइल गानों को डिलीट कर दिया गया है। इसमें लूइस फोंसी और डैडी यैंकी का Despacito सॉन्ग भी शामिल हैं। बता दें कि इस गाने के अब तक सबसे ज्यादा व्यू यूट्यूब पर मौजूद थे। फिलहाल गूगल की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

 

बताया जा रहा है कि आज सुबह के वक्त Despacito सॉन्ग का थंब नेल बदल दिया गया था और उसकी जगह हाथ में बंदूक पकड़े हुए मास्क गैंग की फोटो लगा दी गई थी। इस हैकिंग की जिम्मेदारी Prosox और Kuroi’sh नाम के हैकर्स ने ली है। वहीं द वर्ज की खबर के मुताबिक वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी बदल दिया गया था और डेसपैसिटो सॉन्ग यूट्यूब पर नजर नहीं आ रहा है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा कई पॉपुलर वीडियोज में भी हैकर्स ने बदलाव कर दिया था, इसमें क्रिस ब्राउन, शकीरा, DJ स्नैक, सेलेना गोमेज, केटी पेरी और टेलर स्विफ्ट के सॉन्ग भी शामिल हैं।


Latest News