हार्ले डेविडसन ने भारत में बंद की अपनी फैक्ट्री, अब नहीं होगी प्रोडक्शन

  • हार्ले डेविडसन ने भारत में बंद की अपनी फैक्ट्री, अब नहीं होगी प्रोडक्शन
You Are HereGadgets
Thursday, September 24, 2020-6:22 PM

ऑटो डैस्क: अगर आप हार्ले डेविडसन के क्रूज़र मोटरसाइकिल्स के फैन हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। हार्ले डेविडसन ने भारत में अपने कारोबार को बंद कर दिया है। कंपनी ने 'The Rewire' प्रोग्राम के तहत भारत में मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स ऑपरेशन को पूरी तरह से शट डाउन कर दिया है। हार्ले डेविडसन ने हरियाणा के शहर बावल में मौजूद अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को आज पूरी तरह से बंद किया है। 

आपको बता दें कि भारत में पिछले 10 वर्षों में कंपनी ने मोटरसाइकिल्स के कुल 30,000 यूनिट्स बेचे हैं। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में तो कंपनी सिर्फ 2,500 यूनिट्स ही बेच पाई है। मुनाफा कम होता देख कंपनी ने भारतीय बाजार को छोड़ने का फैसला लिया है।

PunjabKesari

इस भारतीय कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर सकती है हार्ले डेविडसन

सूत्रों की मानें तो हार्ले डेविडसन जल्द ही इंडियन टू-व्हीलर कंपनी के साथ पार्टनरशिप अनाउंस कर सकती है। माना जा रहा है कि यह कंपनी हीरो मोटरकॉर्प हो सकती है।  

कंपनी जारी रखेगी अपने खरीदारों को सर्विस

हार्ले ऑफिशियल्स के मुताबिक भारत में कंपनी अपने खरीदारों को सर्विस जारी रखेगी। यहां तक की स्पेयर पार्ट्स और नई बाइक्स की सेल भी जारी रहेगी।

कंपनी बदल रही बिजनेस मॉडल

कंपनी ऑफिशियल्स ने बताया कि 'हम अपना बिजनेस मॉडल बदल रहे हैं, फिलहाल सिर्फ मैन्यूफैक्चरिंग बंद हो रही है।


Edited by:Hitesh

Latest News