Friday, February 23, 2018-6:12 PM
जालंधर- अमरीकी बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने अपनी दो नई बाइक्स का खुलासा कर दिया है। ये दो नई बाइक्स Iron 1200 और Forty-Eight स्पेशल मॉडल है। कंपनी ने अपनी इन दोनो बाइक्स को नए फीचर्स से लैस किया है जो इन्हे और भी शानदार बनाती हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनो बाइक्स को जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है।
कीमत
कीमत की बात करें तो Iron 1200 बाइक को कंपनी ने व्हाइविट ब्लैक, ट्विस्ट चेरी और बिलियर्ड व्हाइट में 9,999 डॉलर (6.5 लाख रुपए) में पेश किया है। वहीं Forty-Eight स्पेशल मॉडल की कीमत 11,299 डॉलर ( Rs 7.35 लाख रुपए) है।
Iron 1200
कंपनी की इस बाइक की बात करें तो इस बाइक का डिजाइन Iron 883 जैसा ही है, लेकिन इसमें 1,202 सीसी का इंजन दिया गया है और कंपनी का दावा है कि इससे टार्क 36 प्रतिशत बढ़ जाएगा। इसके अलावा बाइक में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक, ABS तकनीक और हार्ले-डेविडसन का स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम भी दिया है।
Forty-Eight स्पेशल मॉडल
इस नई बाइक में कंपनी ने Iron 1200 का ही इंजन दिया है। वहीं बाइक में नया एल्यूमीनियम ट्रिपल क्लैंप और एक लंबा handlebar भी दिया है। हांलाकि इस बाइक में बाइक में 8.3-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जोकि Iron 1200 से कम है।