सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

  • सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Friday, February 23, 2018-5:04 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में लांच किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 32जीबी वेरियंट और 128जीबी वेरियंट में पेश किया था। वहीं, अब इन स्मार्टफोन्स में 6000 रुपए की कटौती की गई है। गैलेक्सी एस7 एज का 32 जीबी वेरियंट 35,990 रुपए में मिल रहा है। वहीं, 128 जीबी वेरियंट 37,900 रुपए में बिकेगा। इसके अलावा बता दें कि कीमत में कटौती ऑफलाइन मार्केट के लिए है और इसमें 5,000 रुपए का पेटीएम कैशबैक भी शामिल है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि दाम कम होने से पहले ऑफलाइन मार्केट में हैंडसेट के दोनों वेरियंट क्रमशः 38,900 और 40,900 रुपए में बिक रहे थे। अब भी 32 जीबी वेरियंट नई कीमत में ही सैमसंग इंडिया की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं, 128 जीबी वेरियंट की कीमत सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर अब भी 43,900 रुपए ही है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर अधारित है। 

 
 


Latest News