लॉकडाउन के चलते हैवेल्स ने जारी किया कस्टमर केयर व्हाट्सएप नंबर, प्रोडक्ट्स की भी बढ़ाई वारंटी

  • लॉकडाउन के चलते हैवेल्स ने जारी किया कस्टमर केयर व्हाट्सएप नंबर, प्रोडक्ट्स की भी बढ़ाई वारंटी
You Are HereGadgets
Friday, May 8, 2020-11:40 AM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के चलते हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने अपने प्रोडक्ट्स की वारंटी को बढ़ाने का फैसला लिया है। कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि जिन प्रोडक्ट्स की वारंटी 22 मार्च से 31 मई 2020 के बीच खत्म होने वाली थी उनकी वारंटी को अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के कारण उपभोक्ताओं के घरों तक जाकर फील्ड सर्विस इंजीनियर आवश्यक सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए हैवेल्स ने एक व्हाट्सएप नंबर 9711773333 भी जारी किया है।

ग्राहक सर्विस रिक्वेस्ट रजिस्ट्रेशन इस नंबर पर करा सकते हैं और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से चैट भी कर सकते हैं। वहीं ग्राहक कस्टमर केयर सेवा के लिए यूजर्स हैवेल्स कंज्यूमर कनेक्ट/माय लॉयड एप्प की भी मदद ले सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता अपने पिन कोड के साथ 9212110303 नंबर पर SMS भेजकर भी सर्विस रिक्वेस्ट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News