Wednesday, April 22, 2020-12:10 PM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते लोगों की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज नई ट्विटर सेवा शुरू की है। इसके जरिए कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में सरकार बड़े स्तर पर लोगों से जुड़ी रह सकेगी, जिससे उन्हें मदद पहुंचाई जाएगी। इस सेवा की घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए की है, जिसमें बताया गया है कि अब भारतीय नागरिक @CovidIndiaSeva पर ट्वीट करके अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं।
किस तरह काम करती है यह सेवा
ट्विटर की यह सेवा कस्टमाइज्ड लाइव क्वैरी सर्विस की तरह काम करती है, जिससे ट्विटर पर बड़ी संख्या में आ रहे सवालों के जवाब दिए जा सकते हैं। ट्विटर पर @CovidIndiaSeva फॉलो करें जिससे आपको कोविड 19 से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी मिलती रहेगी। इसके अलावा इसी ट्विटर हैंडल पर आप ट्वीट भी कर सकते हैं जिसके बाद आपको कोविड 19 से जुड़े सवालों से संबंधित विभाग से जवाब मिलेगा।
Edited by:Hitesh