Wednesday, April 22, 2020-12:29 PM
गैजेट डैस्क: व्हाट्सएप समय के साथ अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर एप्प में शामिल करती रहती है। अब लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने 'Together At Home' नाम का स्टीकर पैक लॉन्च किया है। यूजर्स इस स्टीकर पैक के जरिए लॉकडाउन के दौरान अपनी भावनाएं और भी बेहतर तरीके से प्रकट कर सकेंगे।
व्हाट्एसप में शामिल होगा एक और काम का फीचर
व्हाट्एसप ने अपने एंड्रॉयड और iOS बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए हाल ही में एक अपडेट जारी किया था जिसमें 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह फीचर धीरे-धीरे आप तक भी पहुंचने वाला है। इस बात की जानकारी चीनी टेक साइट वेब बीटा इंफो के ट्विटर अकाउंट से मिली है।
Edited by:Hitesh