Tuesday, March 12, 2019-5:03 PM
गैजट डेस्कः लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव में सबसे अहम है वोटर आईडी कार्ड जिसके साथ ही हमें वोट देने का अधिकार मिलता है। अगर किसी कारण आपका वोटर कार्ड गुम गया है तो आप ऑनलाइन यह पता कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं और अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो ऑनलाइन ही 'मतदाता सूचना पर्ची' का प्रिंट निकालकर किसी अन्य फोटो आईडी प्रूफ के साथ आप वोट डालने जा सकते हैं। तो आइए आपको बताते है कि किस तरीके से आप लिस्ट में चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले Electoralsearch.in वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको 2 टैब मिलेंगी, जिसमें एक टैब में आप अपनी वोटर आईडी की डिटेल्स सिर्फ नाम तथा कुछ जरूरी जानकारियां डालकर सर्च कर पाएंगे, वहीं दूसरी टैब में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का EPIC No. यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा। अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ अपडेट कराया है तो दूसरी टैब (EPIC No.) का इस्तेमाल करें और अगर आपके पास EPIC No. नहीं है तो 'विवरण द्वारा खोज' पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको निम्न जानकारियां देनी होंगी: नाम/Name - अपना पूरा नाम यहां लिखें पिता/पति का नाम (Father’s/Husband’s Name)- अपने पिता/पति का नाम टाइप करें। लिंग / Gender- अपने जेंडर का चुनाव करें। उम्र / Age या जन्म तिथि / DoB- इनमें से किसी एक की जानकारी दें। राज्य / State- अपने राज्य का चयन करें। जिला / District- अपने जिले का चयन करें। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assembly Constituency- अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें। कोड/ Code- बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही दर्ज करें।
- डिटेल्स दर्ज करने के बाद ' खोजें/ Search' पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे दिखाई दे रही तस्वीर जैसी जानकारी आपके सामने होगी।
- यहां पर दिखाए गए कुल परिणामों में से अपना चुनाव करके 'View Details' पर क्लिक करें।
- आपकी सारी डिटेल्स नई टैब में खुलकर आपके सामने आ जाएंगी। नीचे दिए गए 'मतदाता सूचना प्रिंट करें' के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ये डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएंगी।
- यदि अपनी डिटेल्स डालने के बाद आपकी मतदाता सूचनाएं नहीं दिखती हैं तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर बात कर सकते
Edited by:Isha