हीरो ने लॉन्च किया डेस्टिनी 125 व माइस्ट्रो ऐज 110 का स्पेशल एडिशन

  • हीरो ने लॉन्च किया डेस्टिनी 125 व माइस्ट्रो ऐज 110 का स्पेशल एडिशन
You Are HereGadgets
Sunday, March 14, 2021-11:48 AM

ऑटो डैस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने कुछ उत्पादों को स्पेशल-एडिशन के तौर पर बाजार में उतार दिया है। इस लिस्ट में अब लोकप्रिय स्कूटर डेस्टिनी 125 और माइस्ट्रो ऐज 110 भी शामिल कर दिए गए हैं। कंपनी ने इन दोनों ही स्कूटर्स के 100 मिलियन स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। हीरो डेस्टिनी 125 के 100 मिलियन स्पेशल एडिशन को 72,250 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है, वहीं हीरो माइस्ट्रो एज 110 की कीमत 65,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

PunjabKesari

स्कूटर्स के इन स्पेशल एडिशन्स को कंपनी नई पेंट स्कीम के साथ लेकर आई है और इनमें कोई अपडेट नहीं किया गया है। अब भी इनके डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को इनके स्टैंडर्ड वेरिएंट के जैसे ही रखा गया है।

PunjabKesari

इंजन की बात करें तो डेस्टिनी 125 के 100 मिलियन एडिशन में 124.6 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 10.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर माइस्ट्रो ऐज 110 के 100 मिलियन एडिशन में 110.9 सीसी का सिंगर सिलेंडर इंजन लगा है जो 7,250 आरपीएम पर 8.04 बीएचपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News