हीरो इलैक्ट्रिक ने पेश किया एक्सचेंज प्रोग्राम, पुराने टू व्हीलर के बदले पाएं नया इलैक्ट्रिक स्कूटर

  • हीरो इलैक्ट्रिक ने पेश किया एक्सचेंज प्रोग्राम, पुराने टू व्हीलर के बदले पाएं नया इलैक्ट्रिक स्कूटर
You Are HereGadgets
Thursday, November 12, 2020-12:18 PM

ऑटो डैस्क: इस त्योहारी सीज़न में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हीरो इलैक्ट्रिक ने क्रेडआर (CredR) के साथ साझेदारी की है। अब हीरो इलैक्ट्रिक शोरूम से ग्राहक एक नए इलैक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपने पुराने पेट्रोल चलित स्कूटर को एक्सचेंज कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं को एक सुविधाजनक और परेशानी रहित एक्सचेंज ऑफर की जाएगी।

इस एक्सचेंज प्रोसेस के लिए उपभोक्ताओं को फिजिकल इंस्पेक्शन और इवैल्यूएशन के लिए अपने पुराने टू-व्हीलर को हीरो इलैक्ट्रिक के शोरूम में लाना होगा। यहां पर क्रेडआर के कर्मचारी ग्राहक के पुराने स्कूटर की एक एप्लीकेशन के माध्यम से अनुमानित कीमत का निर्धारण करेंगे। अभी कंपनी ने इस प्रोग्राम को दिल्ली एनसीआर, जयपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे में पेश किया है। 

जल्द ही होगा इस प्रोग्राम का विस्तार

हीरो इलैक्ट्रिक ने बताया है कि जल्द ही इस प्रोग्राम का विस्तार पूरे भारत के अन्य केंद्रों में भी किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि कोरोना काल के दौरान इलैक्ट्रिक स्कूटरों की मांग अब बढ़ने लगी है।


Edited by:Hitesh

Latest News