हुंडई ग्रैंड i10 नियोस का क्रैश टैस्ट में प्रदर्शन रहा खराब, मिली केवल 2 स्टार रेटिंग

  • हुंडई ग्रैंड i10 नियोस का क्रैश टैस्ट में प्रदर्शन रहा खराब, मिली केवल 2 स्टार रेटिंग
You Are HereGadgets
Thursday, November 12, 2020-1:39 PM

ऑटो डैस्क: ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) के अनुसार चाइल्ड सेफ्टी के मामले में हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस कार सुरक्षित नहीं है, क्योंकि क्रैश टैस्ट में इस कार को बहुत ही कम स्कोर मिले है। टैस्ट के दौरान पता चला है कि इस कार का फुट एरिया सेफ नहीं है, लेकिन टैस्ट के दौरान सिर और गर्दन पर कोई चोट नहीं आई है। चैस्ट प्रोटैक्शन को लेकर इस कार को वीक रेटिंग दी गई हैं। यह कार 3 साल के बच्चे को साथ में ले जाने के लिए सुरक्षित नहीं है, लेकिन यह 18 महीने के बच्चों के लिए थोड़ी बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। इस कार को अडल्ट्स सेफ्टी और चाइल्ड प्रोटैक्शन दोनों में ही 2 स्टार रेटिंग्स मिलीं है।

 

इस हैचबैक कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स मिलते हैं। ग्लोबल NCAP ने Grand i10 Nios के  "Era" वेरिएंट पर यह टैस्ट किया है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News