BSNL ने लॉन्च किया 599 रुपये वाला धांसू ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा 3300GB हाई स्पीड डेटा

  • BSNL ने लॉन्च किया 599 रुपये वाला धांसू ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा 3300GB हाई स्पीड डेटा
You Are HereGadgets
Thursday, November 12, 2020-2:31 PM

गैजेट डैस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने नया फाइबर बेसिक प्लस प्लान लॉन्च कर दिया है। BSNLTeleServices द्वारा एक रिपोर्ट के जरिए बताया गया कि, "इस प्लान की कीमत 599 रुपये है जिसमें उपभोक्ताओं को 60Mbps की स्पीड के साथ 3300GB डेटा मिलेगा। अगर यूजर अपनी मंथली FUP लिमिट खत्म कर देता है तो स्पीड घट कर 2Mbps की रह जाएगी।"

इस प्लान के साथ ही उपभोक्ताओं को 24 घंटे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। यह प्लान अंडमान और निकोबार आइलैंड को छोड़कर देश के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध कर दिया जाएगा। अगर आपके एरिए में BSNL की फाइबर टू द होम ( FTTH) सर्विस मल रही है तो आप इस नए फाइबर बेसिक प्लस प्लान का फायदा 14-11-2020 से ले सकते हैं।

BSNL ने खास तौर पर इस प्लान को जियो फाइबर और एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर सर्विस को टक्कर देने के लिए पेश किया है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान की कीमत 499 रुपये है।


Edited by:Hitesh

Latest News