केरल के एक व्यक्ति ने बनाया Yamaha RX100 का छोटा मॉडल, तस्वीरें देखकर दंग रह जाएंगे आप

  • केरल के एक व्यक्ति ने बनाया Yamaha RX100 का छोटा मॉडल, तस्वीरें देखकर दंग रह जाएंगे आप
You Are HereGadgets
Thursday, November 12, 2020-5:15 PM

ऑटो डैस्क: यामाहा के RX100 को भारत में एक आइकॉनिक मोटरसाइकिल के तौर पर जाना जाता है और आज भी बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। केरल के रहने वाले राकेश बाबू ने यामाहा RX100 का एक छोटा मॉडल तैयार किया है। राकेश बाबू इससे पहले फॉक्सवैगन बीटल का छोटे मॉडल भी बना चुके हैं। यह छोटा RX100 वास्तव में काम करता है। इसमें चेनसॉ इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

PunjabKesari

राकेश ने कुछ समय पहले ही इसे बनाने का काम शुरू किया था और सबसे पहले उन्होंने इसकी चेसिस को गैल्वनाइज्ड आयरन पाइप से तैयार किया, जिस पर फिर बाद में इस पूरे मोटरसाइकिल को आकार दिया गया।

PunjabKesari

इसके क्रैश गार्ड स्टेनलेस स्टील पाइप से बनाए गए हैं और इसकी हैंडल बार को पुराने हीरो स्प्लेंडर से लिया गया है। इसके फ्रंट और रियर के टर्न इंडीकेटर, फ्यूल टैंक और साइड पैनल सभी को स्क्रैप से ही बनाया गया है।

PunjabKesari

इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक पुराने RX100 से लिया गया है, वहीं फ्रंट व रियर मडगार्ड साइकिल के लगाए गए हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News