महंगी हुई Hero की सबसे सस्ती Hf Deluxe बाइक, जानें नई कीमत

  • महंगी हुई Hero की सबसे सस्ती Hf Deluxe बाइक, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Monday, August 24, 2020-12:14 PM

ऑटो डैस्क: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Hf Deluxe की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इस कम्यूटर बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत अब 48,000 रुपये तय की गई है जो कि पहले 46,800 रुपये थी। यानी कि इस बाइक की कीमत में 1,200 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। वहीं बात की जाए इसके एलॉय व्हील वेरिएंट की तो इसकी कीमत अब 49,000 रुपये और सेल्फ स्टार्ट वर्जन की कीमत 57,175 रुपये तय की गई है। इसके अलावा ऑल ब्लैक वेरिएंट की कीमत 57,300 रुपये और टॉप मॉडल i3S वेरिएंट की कीमत 58,500 रुपये रखी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी कीमतें एक्सशोरूम हैं। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी के अलावां इसमें अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है।

PunjabKesari

इस कारण भारत में मशहूर है यह बाइक

Hero HF Deluxe में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया है जो 7.94hp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 73 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज देती है। इस बाइक में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News