Motorola ने आखिरकार भारत में लॉन्च किया Moto G9 बजट स्मार्टफोन

  • Motorola ने आखिरकार भारत में लॉन्च किया Moto G9 बजट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, August 24, 2020-1:52 PM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto G9 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बजट स्मार्टफोन को 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 20वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। Moto G9 की भारत में कीमत 11,499 रुपये है। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी  इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन्स फॉरेस्ट ग्रीन और सफायर ब्लू में 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे। मोटोरोला के इस फोन का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एम21, रेडमी नोट 9 प्रो जैसे स्मार्टफोन्स के साथ होगा।

 

Moto G9 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल HD+, मैक्स विजन

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 662

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 5MP (मैक्रो शूटर)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

5,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनफएसी, एफएम रेडियो, NFC, FM रेडियो और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी पोर्ट

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News