भारत में लॉन्च हुई Hero Maestro Edge 125, शुरुआती कीमत 58,500 रुपए

  • भारत में लॉन्च हुई Hero Maestro Edge 125, शुरुआती कीमत 58,500 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, May 15, 2019-11:34 AM

ऑटो डैस्क : हीरो मोटोकॉर्प ने होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर देने के लिए नई Maestro Edge 125 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 58,500 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। हीरो मैइस्ट्रो एज 125 को दो वैरिएंट्स FI (फ्यूल इंजेक्शन) व i3S (कार्ब) में उतारा गया है। कम्पनी इसे ड्रम व डिस्क दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध करवाएगी। इसके कार्ब वैरिएंट को चार रंगों के विकल्प ब्लू, ब्राऊन, रेड व ग्रे तथा FI वैरिएंट को दो रंगों के विकल्प पर्ल फेडलेस वाइट व पैंथर ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा।

PunjabKesari

125cc इंजन

नई हीरो मैइस्ट्रो में 125cc कार्ब इंजन लगा है जो 6750 RPM पर 8.7 bhp की पावर व 10.2 nm का टार्क पैदा करता है। मैइस्ट्रो एज 125 के FI वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें 9.1 bhp की पावर मिलेगी। नई हीरो मैइस्ट्रो में CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया है तथा i3S स्टार्ट स्टॉप सिस्टम की सुविधा भी दी गई है।

PunjabKesari

स्कूटर में किए गए बदलाव

हीरो मैइस्ट्रो एज 125 में डायमंड कट व्हील्स, एलईडी टेल लैंप और शार्प फ्रंट कवर दिया गया है। नई हीरो मैइस्ट्रो में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क व रियर में मोनोशॉक लगाया गया है। साथ ही ब्रेक के लिए फ्रंट में डिस्क व रियर में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम तकनीक को सपोर्ट करती हैं। 

PunjabKesari
 


Edited by:Hitesh

Latest News