जल्द हीरो लांच करेगी अपनी 300cc की नई बाइक

  • जल्द हीरो लांच करेगी अपनी 300cc की नई बाइक
You Are HereGadgets
Tuesday, March 6, 2018-10:28 AM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकोर्प भारत में अपनी एक नई दमदार बाइक को लांच करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बाइक में 300 सीसी का इंजन दिया जाएगा और इसका नाम कांसेप्ट XF3R है। माना जा रहा है कि हीरोे की इस नई बाइक का मुकाबला TVS अपाचे RR 310 से होगा। इसकी कीमत 2.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।

 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि बाइक में 6 स्पीड गियर होंगे और इसके दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी। बाइक में एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर को भी जगह मिलेगी।

 

कीमत

वहीं बाइक की अनुमानित कीमत लगभग 1.80 से 2.00 लाख रुपए होने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक XF3R को ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। 


Latest News