वॉयस कंट्रोल फीचर्स के साथ लांच हुआ Xiaomi Mi TV 4A

  • वॉयस कंट्रोल फीचर्स के साथ लांच हुआ Xiaomi Mi TV 4A
You Are HereGadgets
Monday, March 5, 2018-5:08 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने आज चीन में अपना नया स्मार्ट टीवी Mi TV 4A के नाम से लांच किया है। चीन में इस नए मॉडल की कीमत CNY 1,699 (लगभग 17,500 रुपए) है।
वहीं, भारत में नए Mi TV 4A को बुधवार को लांच किए जाने की उम्मीद है। क्योंकि कंपनी की ओर से एक कम कीमत वाले टीवी की लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी किया गया है।

 

शाओमी Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशंसः

Mi TV 4A मॉडल में 40-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल्स है। नया Mi TV 4A मॉडल वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है। ऐसे में यूजर्स बिल्ट इन माइक वाले रिमोट को कमांड देने के लिए उपयोग कर सकते हैं। Mi TV 4A मॉडल में 1GB रैम और 750MHz Mali 450 GPU के साथ 64-bit 1.5GHz Amlogic L962-H8X प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है। कनेक्टिविटी के लिए इकसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 + LE, USB (2), HDMI (2), AV (1), एनॉलॉग सिग्नल DTMB (1) और Ethernet दिया गया है। साथ ही इसमें Dolby के साथ दो 8W स्पीकर्स मौजूद हैं।


Latest News