Monday, March 5, 2018-5:32 PM
जालंधर- चीनी तकनीकी कंपनी वीवो ने घरेलू मार्केट में Vivo APEX कॉन्सेप्ट फोन को पेश किया है। इस फोन की खासियत इसमें शामिल स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। हांलाकि कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की रैम, स्टोरेज, फ्रंट और रियर कैमरा कॉन्फिगरेशन और APEX स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता पर जानकारी नहीं दी है।
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo APEX में COF टेक्नोलॉजी के साथ 5.99-इंच का OLED डिसप्ले दिया गया है। स्क्रीन को इयरपीस और लाउडस्पीकर के रूप में एड किया गया है। Vivo X20 Plus UD पर अंडर-फिंगरप्रिंट सेंसर के विपरीत, जो कि स्क्रीन के निचले भाग पर एक स्थान पर उपलब्ध है।
इसके अलावा लेफ्ट और राइट में दिए गए बेजल की मोटाई सिर्फ 1.8mm है। जबकि बॉटम बेजल 4.3mm की है। वहीं, हैंडसेट सिर्फ 7.8mm का स्लीम प्रोफाइल को सपोर्ट करता है। फोन के टॉप एज पर सेल्फी कैमरा दिया गया है।