महंगी हो गई Hero Pleasure Plus 110, जानें कितना बढ़ा दाम

  • महंगी हो गई Hero Pleasure Plus 110, जानें कितना बढ़ा दाम
You Are HereGadgets
Thursday, June 11, 2020-8:00 AM

ऑटो डैस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने महिलाओं के लिए खास बनाए गए Pleasure Plus 110 स्कूटर की कीमत में इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में 800 रुपये की बढ़ोत्तरी की है जिसके बाद इस स्कूटर के शीट मेटल वैरिएंट की कीमत अब 55,600 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, वहीं इसके टॉप एलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 57,600 रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है। आपको बता दें कि कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया है।

PunjabKesari

नई हीरो प्लेजर प्लस 110 को एक नए और बड़े BS6 इंजन के साथ पेश किया गया था। नई हीरो प्लेजर प्लस 110 एक मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें एलईडी बूट लैंप और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। नई प्लेजर प्लस 110 में 110 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8.04 बीएचपी की पॉवर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News