मार्च के अंत तक Hero पेश करगी 20 नई ई-साइकिल्स

  • मार्च के अंत तक Hero पेश करगी 20 नई ई-साइकिल्स
You Are HereGadgets
Friday, January 5, 2018-3:23 PM

जालंधर- भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते रुझान को देखते हुए साइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो भी अपने नए इलैक्ट्रिक साइकिल्स को पेश करने की योजना बना रही है। जिसमें कंपनी मार्च के अंत तक इस 20 इलैक्ट्रिक साइकिल्स को पेश करेगी। इनकी कीमतें 45 हजार रुपए से लेकर 89 हजार रुपए तक होंगी।

 

बताया जा रहा है कि इस इलैक्ट्रिक साइकिल की बैटरी 4 से 5 घंटे में फुली चार्ज हो सकती है और एक बार चार्जिंग में यह साइकिल 50 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। वहीं इसकी स्पीड लिमिट 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। बता दें कि इन साइकिल्स में पैडल चलाने के साथ ही चार्ज करने की भी सुविधा दी गई है।