सैमसंग अपनी नई स्मार्टवॉच Gear S4 में शामिल कर सकती है यह खास तकनीक

  • सैमसंग अपनी नई स्मार्टवॉच Gear S4 में शामिल कर सकती है यह खास तकनीक
You Are HereGadgets
Friday, January 5, 2018-3:55 PM

जालंधर- कोरियाई मल्टीनेशनल कंपनी सैमसंग के आने वाले नए वियरेबल डिवाइस Gear S4 की जानकारी सामने आई है। कंपनी द्वारा फाइल किए गए पेटेंट में सामने आया था कि कंपनी अपनी नेक्सट स्मार्टवॉच में कुछ महत्वपू्र्ण फीचर देगी और स्मार्टवॉच को Gear S4 के नाम से पेश किया जा सकता है। फिलहाल इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाली नई स्मार्टवॉच के स्ट्रैप में बैटरी दे सकती है। इसके अलावा एप्लिकेशन में एक नहीं दो बैटरी स्ट्रैप में दिए जाने की संभावना का उल्लेख किया गया है। बैटरी के अलावा स्ट्रैप को यूजर चमड़े, फाइमबर, पोलिमर या रबड़ जैसे कई ऑप्शन में चुन सकेंगे।

 

इसके अलावा बैटरी को स्ट्रैप में देने के बाद यह भी उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी कैमरा, फिंगरप्रिंट और लाइटनिंग सेंसर, प्रोक्सिमिटी व हार्ट रेट सेंसर को इसमें पेश करे।


Latest News