अब 10 सेकेंड में होगी HIV की जांच, वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक

  • अब 10 सेकेंड में होगी HIV की जांच, वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक
You Are HereGadgets
Saturday, September 30, 2017-2:58 PM

जालंधर- लंदन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी अनोखी स्मार्टफोन आधारित जांच पद्धति विकसित की है जिसमें मरीज के रक्त की केवल एक बूंद के इस्तेमाल से 10 सेकेंड में ही एचआईवी संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। 


ब्रिटेन में सर्री यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विंस एमेरी ने कहा, "हमने मौजूदा स्मार्टफोन तकनीक का इस्तेमाल करके एचआईवी का पता लगाने के लिये 10 सेकेंड का टेस्ट विकसित किया है।"


Biochip का इस्तेमाल

इस मोबाइल टेस्ट में सतह ध्वनिक लहर (एसएडब्ल्यू) बायोचिप्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्मार्टफोन में पाए जाने वाले माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक घटकों पर आधारित होता है।’

 

बता दें कि एचआईवी का शुरुआत में ही पता चलने से संभावित बीमारी को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण साबित होता है लेकिन मौजूदा टेस्ट्स में जटिल विश्लेषण उपकरण की जरूरत होती है और परिणाम के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ता है।


Latest News