गूगल प्ले स्टोर पर HMD Global ने नोकिया कैमरा एप्प को किया अपलोड

  • गूगल प्ले स्टोर पर HMD Global ने नोकिया कैमरा एप्प को किया अपलोड
You Are HereGadgets
Thursday, August 3, 2017-2:54 PM

जालंधर- HMD ग्लोबल जिन नोकिया फोन्स का निर्माण कर रहा है, वह एंड्राइड के काफी करीब हैं। वहीं इनमें ऐसे कुछ कस्टम ऐप्स भी शामिल हैं जो इनको और भी ख़ास बना देते हैं। कंपनी ने अपने इन फोन्स में दिए जा रहे कैमरा ऐप्स को अभी हाल ही में प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया है। जानकारी के मुताबिक इसे v6.0080.07 वर्जन नाम से यहाँ अपलोड किया गया है और यह महज नोकिया के फोन्स में ही इनस्टॉल किया जा सकता है। 

PunjabKesari

बता दें कि कंपनी ने एेसे इस लिए किया गया है क्योंकि कई यूजर्स को इस बात से शिकायत थी कि Nokia 5 और Nokia 3 डिवाइसों में मौजूद कैमरा की परफॉरमेंस ज्यादा बढ़िया नहीं है। दावा किया जा कहा है कि इसी को देखते हुए कंपनी की ओर से ऐसा किया गया है। वहीं अगर हम इन फोन्स के कैमरा एप्प पर ध्यान दें तो इनमें पैनोरमा मोड नहीं है, और इसमें मैन्युअल मोड भी नहीं देखा गया है। 
 


Latest News