इन खास फीचर्स से लैस है होंडा Activa 5G स्कूटर

  • इन खास फीचर्स से लैस है होंडा Activa 5G स्कूटर
You Are HereGadgets
Sunday, February 18, 2018-3:40 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही आॅटो एक्सपो में एक्टिवा का नया मॉडल Activa 5G को पेश किया है। कंपनी ने इस नए स्कूटर को दो नए रंगों और नए फीचर्स से लैस कर पेश किया है। वहीं भारत के स्कूटर सेगमेंट में होंडा को टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी आदि ब्रैंड्स से कॉम्पिटीशन मिल रहा है। अाइए जानते हैं होंडा के इस नए स्कूटर के बारे में...

 

PunjabKesari

शानदार कलर

यह भारत के सबसे पॉप्युलर स्कूटर एक्सपो का पांचवां जेनरेशन मॉडल है। इसमें फुल एलईडी हेडलैम्प और पोजिशन लाइट्स दी गई हैं। इसका डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। Honda Activa 5G अब दो नए शेड्स डेजल येलो मेटेलिक और पर्ल स्पार्टन रेड में आएगा। नए ऐक्टिवा 5जी में मेटल कवल भी दिया गया है।

 

PunjabKesari

मोबाइल चार्जिंग

इसके अलावा इसमें फोर इन वन लॉक दिया गया है और मोबाइल फोन रखने के लिए एक अलग से जगह दी गई है। इसमें मोबााइल चार्जिंग सॉकेट भी हैं। इसमें 18 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज है।

 

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

बता दें कि इसमें नया सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसपर आपको स्कूटर से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी। वहीं इसमें शामिल इको इंडिकेटर राइडर को माइलेज बढ़ाने में मदद करता है।