नारायण कार्तिकेयन ने खरीदी शानदार पॉर्श 911 GT3

  • नारायण कार्तिकेयन ने खरीदी शानदार पॉर्श 911 GT3
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2018-9:39 PM

जालंधर- पूर्व फॉर्मुला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने शानदार पॉर्श 911 GT3 कार को खरीद लिया है। पॉर्श ने 911 GT3 को अक्टूबर 2017 में लांच किया था जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.3 करोड़ रुपए है। नई पॉर्श 911 GT3 को रेसट्रैक के हिसाब से बनाया गया है और इस कार का मुकाबला मर्सडीज AMG GT R, निसान GT-R और ऑडी R8 जैसी स्पोर्ट्स कारों से है।

 

डिजाइन

पॉर्श ने नई GT3 में स्टैडर्ड एयरो पैकेज, बड़े व्हील्स और स्मोक्ड हैडलैंप के साथ फोर-पॉइंट LED DRL’s दिए हैं। इस कार में सबसे बड़ा बदलाव कार में लगा बड़े आकार का रियर विंग है जो बहुत बड़ी मात्रा में डाउनफोर्स मिलता है और कार तेज़ रफ्तार में भी ट्रैक पर पकड़ बनाए रखती है।

 

PunjabKesari

 

इंजन

पॉर्श ने 911 GT3 में 4-लीटर का 6-सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया है जो 493 बीएचपी की पावर और 540 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस कार के साथ दो तरह के ट्रांसमिशन विकल्प 7-स्पीड पीडीके ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध कराए हैं।

 

रफ्तार

महज़ 3.4 सेकंड में ही यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 318 किमी/घंटा है। मैन्युअल गियरबॉक्स वाली पॉर्श 911 GT3 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5 सेकंड का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है।

 

PunjabKesari

 

अन्य फीचर्स

कंपनी ने कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, बोस सराउंड साउंड सिस्टम और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले के साथ आता है।