Thursday, August 5, 2021-8:13 PM
ऑटो डेस्क : हाल ही में होंडा ने अमेज फेसलिफ्ट का टीजर लॉन्च किया है। यह फेसलिफ्ट मॉडल भारतीय बाजार में 18 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। इस गाड़ी में हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हैं, जैसे कि इसमें आपको नए एलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं। फुल एलईडी लैंप्स के साथ एलईडी फॉग लैंप्स भी मिलने वाले हैं। टॉप वेरिएंट्स में नए पेंट शेड्स भी मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि नई अमेज में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री भी नई मिल सकती है।
इंजन में कोई बदलाव नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक नई अमेज के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी कि इसमें आपको वही इंजन और गियरबॉक्स मिलने वाला है जो कि मौजूदा अमेज में आता है।
फिलहाल होंडा भारतीय बाजार में सिटी और अमेज सेडान को बेच रही है। इसके अलावा होंडा जैज और डब्ल्यूआर-वी कॉम्पेक्ट क्रॉसओवर भी चल रही हैं। इसी साल होंडा, सिटी हाइब्रिड को भी लॉन्च करने का प्लान बना रही है। बात 2023 की करें तो होंडा ऑल न्यू मिड साइज एसयूवी भी लाने वाली है जो कि होंडा सिटी के प्लैटफॉर्म पर होगी।
Edited by:Piyush Sharma