भारत में लॉन्च हुई 2020 Honda City, कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू

  • भारत में लॉन्च हुई 2020 Honda City, कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू
You Are HereGadgets
Wednesday, July 15, 2020-1:54 PM

ऑटो डैस्क:  Honda ने आखिरकार अपनी लोकप्रिय कार 2020 Honda City को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 10.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी थीं और इसे होंडा की वेबसाईट व डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। भारतीय बाजार में नई होंडा सिटी - मारुति सियाज़, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन रैपिड को कड़ी टक्कर देगी। अनुमान है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
PunjabKesari

New Honda City Petrol Price (ex-showroom, Delhi)

 

Manual

Automatic

City V 

Rs 10.9 lakh

Rs 12.2 lakh

City VX

Rs 12.26 lakh

Rs 13.56 lakh

City ZX 

Rs 13.15 lakh

Rs 14.45 lakh

 

New Honda City Diesel Price (ex-showroom, Delhi)

 

Manual

Automatic

City V 

Rs 12.4 lakh

NA

City VX

Rs 13.76 lakh

NA

City ZX 

Rs 14.65 lakh

NA

कार में किए गए बदलाव

नई होंडा सिटी में LED हेडलाइट, LED DRL's व LED टेललैंप लगाए गए हैं। यह कार अब देखने में पहले से काफी स्टाइलिश लग रही है। इसके फ्रंट में क्रोम ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कार में शार्प शोल्डर लाइन दी गई हैं जो हेडलाइट से शुरू होकर टेल सेक्शन तक जाती हैं।
 

New Honda City: Fuel efficiency

  • City petrol (MT): 17.8 km/l

  • City petrol (CVT): 18.4 km/l

  • City diesel (MT): 24.1 km/l

4 एयरबैग और क्रुज कंट्रोल जैसी सुविधाएं

2020 होंडा सिटी के नए फीचर्स में 4 एयरबैग, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रुज कंट्रोल, अलेक्सा सपोर्ट के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि दिया गया है।

PunjabKesari

ड्यूल कलर इंटीरियर्स

इस कार में ड्यूल कलर स्कीम के साथ इंटीरियर्स दिए गए हैं। नई होंडा सिटी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वर्टिकल एयर वेंट्स, रोटरी कंट्रोल डायल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट व स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मौजूद हैं। कार की कई जगाहों पर क्रोम एक्सेंट देखने को मिलते हैं। इस कार की रियर सीट्स में सेंटर आर्मरेस्ट, AC वेंट्स व सन शेड आदि मिलेगी।

PunjabKesari

506 लीटर का बूटस्पेस

नई होंडा सिटी में 506 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। 16 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आने वाली इस कार की  लंबाई 4549 mm, चौड़ाई 1748 mm, ऊंचाई 1489 mm रखी गई है, इसका व्हीलबेस 2600 mm का है।

PunjabKesari

दो इंजन ऑप्शन्स

नई 2020 होंडा सिटी को नए 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन व 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी की पॉवर व 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है जबकि डीजल इंजन 100 बीएचपी की पॉवर व 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स जबकि डीजल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
 

 


Edited by:Hitesh

Latest News