Thursday, April 28, 2022-4:42 PM
ऑटो डेस्क. Honda City Hybrid e:HEV से 14 अप्रैल को पर्दा उठा था। वहीं अब कार की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है। सूत्रों की मानें तो ये कार 4 मई को लॉन्च होगी। होंडा सिटी हाइब्रिड अब देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में से एक होगी, जो एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
होंडा सिटी हाइब्रिड दो वेरिएंट्स V और ZX में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनकी कीमत 22 लाख रुपये से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने का अनुमान है।
इस कार का प्रोडेक्शन भारत में राजस्थान के टपुकारा स्थित फैक्ट्री में किया जाएगा। कंपनी ने आज देश भर में सभी होंडा डीलरशिप पर कार की प्री-बुकिंग शुरू की, जिसकी बुकिंग राशि 21,000 है।
Honda City Hybrid में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 126 PS का पावर और 253 Nm का टार्क जेनरेट करता है। सिटी हाइब्रिड में 0.734kWh लिथियम-आयन बैटरी है जिसका वजन 14.5kgs है। सिटी हाइब्रिड 26.5 की शानदार माइलेज देगी। कार की टॉप स्पीड 176 किमी प्रति घंटा है।
Edited by:suman prajapati